सीवर लाइन का काम शुरू कराया पार्षद मनोज गोयल

क्षेत्रीय पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मनोज गोयल द्वारा वार्ड 72 वैशाली सेक्टर एक प्लॉट नंबर 392 वाली गली में सीवर लाइन डालने का काम का उद्घाटन किया गया



समाजसेवी के एल शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़ कर  इस कार्य का शुभारंभ किया गया काफी लंबे समय से  सीवर लाइन क्षतिग्रस्त थी जिसकी वजह से आए दिन गंदा पानी गलियों में   बहता रहता था लगभग 11 लाख की लागत से  यह कार्य होना है इस अवसर पर सुभाष शर्मा अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय भूपेंद्र हरदेव विजय रस्तोगी मंजू गर्ग मंजू पुष्पा गौतम एसके द्विवेदी प्रदीप सिसोदिया डॉ रमन राजेंद्र गुप्ता कैप्टन तपेश चंद्र विभा सिंह रेनू कटारिया ज्योति प्रकाश उमेश रस्तोगी गजराज चौधरी क्षेत्रपाल अनीता पुष्पा कश्यप सहित क्षेत्र के काफी लोग उपस्थित रहे